Janjgir Fraud Arrest : नौकरी लगाने के नाम पर 4 लाख 80 हजार रुपए की धोखाधड़ी, 2 आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल, हसौद पुलिस की कार्रवाई, अन्य आरोपी फरार

जांजगीर-चाम्पा. हसौद थाना क्षेत्र बनडभरा गांव से नौकरी लगाने के नाम पर 4 लाख 80 हजार रुपये की धोखाधड़ी करने वाले 2 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है. दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 420, 34 के तहत केस दर्ज किया है. मामले के अन्य आरोपी फरार हैं, जिसकी तलाश की जा रही है.



पुलिस ने बताया कि कैथा गांव निवासी साहेबलाल कश्यप ने थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह अपने पुत्र के S.E.C.L केदला झारखण्ड में नौकरी लगाने के नाम पर 4 लाख 80 हजार रुपए बनडभरा गांव के तिपेश्वर कश्यप और उसके अन्य सहयोगी को रुपये दिया था, जिनके द्वारा नौकरी नहीं लगाई गई. इसकी शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज किया था.

इसे भी पढ़े -  ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल बनारी जांजगीर में रक्षाबंधन के उपलक्ष्य पर विशेष गतिविधि आयोजित

इस बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बनडभरा गांव में आरोपी के घर में होने की सूचना मिलने पर घेराबंदी कर आरोपी रामसाय कश्यप और तिपेश्वर कश्यप को गिरफ्तार किया गया. मामले के अन्य आरोपी अभी फरार हैं. दोनों आरोपियों को पुलिस ने न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Congress Protest : विधायक ब्यास कश्यप के नेतृत्व में कांग्रेस ने रैली निकालकर विद्युत मण्डल दफ्तर का घेराव किया, सामने बैठकर जमकर नारेबाजी, CM का पुतला दहन किया गया, पुलिस से हुई झूमाझटकी...

error: Content is protected !!