Janjgir Attack : बुजुर्ग चाचा पर भतीजे ने चाकू से हमला, घायल चाचा को अस्पताल में किया गया भर्ती

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के भाठापारा में मामूली बात पर बुजुर्ग पर युवक ने चाकू से हमला कर दिया. चाकू के हमले से बुजुर्ग के पीठ और पेट में चोट आई है, जिसका जिला हॉस्पिटल जांजगीर में चल रहा है. डॉक्टर ने फिलहाल उसे खतरे से बाहर बताया है. पुलिस ने घटना पर एफआईआर दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश कर रही है.



मिली जानकारी के अनुसार. जांजगीर की दीनदयाल कालोनी निवासी राजू सूर्यवंशी (60 वर्ष) का पुस्तैनी मकान भाठापारा में है, जहां से वह ट्रैक्टर पर पुरानी लकड़ी लोड करवा रहा था, जिस पर उसके भतीजे हंसराज सूर्यवंशी ने आपत्ति की. इसी बात को लेकर दोनों में विवाद होने लगा. विवाद के बाद तैश में आए भतीजे हंसराज ने अपने चाचा राजू सूर्यवंशी पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसकी पीठ और पेट में चोटें आई है.

इसे भी पढ़े -  Champa Arrest : देशी शराब की अवैध बिक्री करने के लिए परिवहन करने वाले आरोपी को चांपा पुलिस ने रेलवे पुल के पास से किया गिरफ्तार, 29 पाव देशी शराब सहित शराब परिवहन में प्रयुक्त बाइक जब्त

आसपास के लोगों ने और परिजन ने मिलकर राजू सूर्यवंशी को जांजगीर जिला हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां उसका ईलाज किया जा रहा है. डॉक्टर ने राजू सूर्यवंशी को खतरे से बाहर बताया है. बताया जा रहा है कि दोनों परिवारों के बीच पहले से संपत्ति का विवाद चल रहा है.

इसे भी पढ़े -  Akaltara News : 100 वर्षीय बुजुर्ग की ट्रेन की चपेट में आकर हुई मौत, रेलवे ट्रैक पार करते वक्त हुआ हादसा

error: Content is protected !!