Janjgir Attack : बुजुर्ग चाचा पर भतीजे ने चाकू से हमला, घायल चाचा को अस्पताल में किया गया भर्ती

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के भाठापारा में मामूली बात पर बुजुर्ग पर युवक ने चाकू से हमला कर दिया. चाकू के हमले से बुजुर्ग के पीठ और पेट में चोट आई है, जिसका जिला हॉस्पिटल जांजगीर में चल रहा है. डॉक्टर ने फिलहाल उसे खतरे से बाहर बताया है. पुलिस ने घटना पर एफआईआर दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश कर रही है.



मिली जानकारी के अनुसार. जांजगीर की दीनदयाल कालोनी निवासी राजू सूर्यवंशी (60 वर्ष) का पुस्तैनी मकान भाठापारा में है, जहां से वह ट्रैक्टर पर पुरानी लकड़ी लोड करवा रहा था, जिस पर उसके भतीजे हंसराज सूर्यवंशी ने आपत्ति की. इसी बात को लेकर दोनों में विवाद होने लगा. विवाद के बाद तैश में आए भतीजे हंसराज ने अपने चाचा राजू सूर्यवंशी पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसकी पीठ और पेट में चोटें आई है.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : बड़ेसीपत गांव में रजत जयंती के अवसर पर किसान सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित, मालखरौदा जनपद अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू हुए शामिल, शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील

आसपास के लोगों ने और परिजन ने मिलकर राजू सूर्यवंशी को जांजगीर जिला हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां उसका ईलाज किया जा रहा है. डॉक्टर ने राजू सूर्यवंशी को खतरे से बाहर बताया है. बताया जा रहा है कि दोनों परिवारों के बीच पहले से संपत्ति का विवाद चल रहा है.

इसे भी पढ़े -  Nawagarh FIR : पेंड्री गांव में अज्ञात बदमाशों ने जैतखंभ को किया क्षतिग्रस्त, जुर्म दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

error: Content is protected !!