Janjgir Follow-up News : नहाने गया युवक महानदी में बहा, 15 घंटे बाद भी पता नहीं चला, गोताखोरों ने की तलाश, बिलासपुर से SDRF की टीम भी पहुंची, सुबह फिर शुरू होगी तलाश

जांजगीर-चाम्पा. हसौद थाना क्षेत्र के देवरीमठ गांव में महानदी में नहाने गया युवक बह गया है, जिसका 15 घण्टे बाद भी महानदी में बहे युवक का पता नहीं चला है. मौके पर पुलिस की टीम मौजूद है. गोताखोरों की टीम ने तलाश की, लेकिन देर शाम तक कुछ पता नहीं चला. बिलासपुर से SDRF की टीम भी पहुंच गई है. मंगलवार सुबह से फिर युवक की सर्चिंग शुरू की जाएगी.



इसे भी पढ़े -  Akaltara Arrest : 8 हजार के पटाखा के साथ महिला कोटमीसोनार गांव से गिरफ्तार, विस्फोटक अधिनियम के तहत की गई कार्रवाई

हसौद थाना प्रभारी योगेश पटेल ने बताया कि देवरीमठ गांव के 32 वर्षीय युवक मनोज कुर्रे, सुबह 7 बजे नहाने गया था. यहां नहाते वक्त युवक, महानदी में बह गया. सूचना के बाद तत्काल पुलिस टीम पहुंची थी और गोताखोर की टीम को बुलाया गया था. गोताखोर की टीम ने तलाश की, लेकिन जब युवक का पता नहीं चला तो SDRF की टीम को भी बुलाया गया है. देर शाम तक सर्चिग चली, लेकिन महानदी में बहे युवक का कुछ पता नहीं चला है. पुलिस टीम मौके पर है. सुबह फिर से तलाश की जाएगी.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Murder : 50 वर्षीय व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या, मौके पर पहुंची अकलतरा पुलिस, तफ्तीश में जुटी...

error: Content is protected !!