अपनी बेइज्जती से टूट गई अनुपमा, शाह परिवार को लेकर लिया बड़ा फैसला, सुनकर सभी को लगा झटका. पढ़िए.. 

अनुपमा शो में इन दिनों खूब हंगामा मचा हुआ है। शो के हाल के ट्रैक में आपने देखा होगा कि अनुपमा, छोटी अनु को लेकर शाह परिवार जाती है और वहां पाखी उसकी बहुत बेइज्जती करती है। पाखी, उसे बुरी मां और भी बहुत कुछ बुरा कहती है। अनुपमा को पाखी की बातों को सुनकर झटका लगा। वहीं वनराज और तोषू भी अनुपमा को घर से जाने को कहते हैं और तभी वहां होती है अनुज की एंट्री। अनुज को ऐसा लग रहा होता है कि शाह हाउस में जरूर अनुपमा के साथ कुछ बुरा हो रहा है और जब वह वहां पहुंचता है और देखता है कि वनराज उसे वहां से बाहर जाने को बोलता है तो वह वनराज पर गुस्सा निकालता है।



 

 

पाखी को सिखाया अनुज ने सबक

अनुज इस दौरान बड़े फैसले लेता है। वह पाखी से कहता है कि अनुपमा अब इस घर में नहीं आएगी। लेकिन वह भी अब अपनी मां के घर यानी कि कपाड़िया हाउस नहीं आएगी। इसके अलावा अगर वह अधिक से मिलने का सोच भी रही है और उसके जरिए वहां आना चाहेगी तो अनुज कहता है कि अगर मैं अपनी पर आ गया तो अधिक को कपाड़िया हाउस से बाहर कर सड़क पर ला दूंगा। फिर देखता हूं कि तुम्हे से प्यार है या उसकी लग्जरी लाइफ से।

 

 

 

अनुज-वनराज में लड़ाई

वहीं वनराज ये सब सुनकर गुस्सा में आ जाता है और फिर दोनों एक-दूसरे का कॉलर पकड़ लेंगे। वनराज कहेगा कि मैं तुझे जान से मार दूंगा और अनुज कहेगा मार के दिखा। परिवार वाले दोनों को अलग करेंगे। लेकिन दोनों गुस्से से भरे होंगे। अनुपमा ये सब देखकर और इमोशनल हो जाएगी और बस करो चिल्लाएगी। अनुपमा की चीख सुनकर अनुज उसे संभालेगा।

 

अनुपमा का बड़ा फैसला

 

इसके बाद अनुपमा, पाखी के पास जाएगी और कहेगी कि तेरी मां होने के लिए सॉरी। आज के बाद अब मैं इस घर में नहीं आऊंगी। अनुपमा की बात सुनकर काव्या और किंजल भी इमोशनल हो जाएंगे।

 

अब देखते हैं कि आने वाले समय में अनुपमा अपने इस फैसले पर टिकी रहेगी या फिर किंजल या बापूजी के लिए वह इस फैसले को तोड़ेगी। वहीं शो में आगे और क्या होगा ये देखना भी दिलचस्प है।

error: Content is protected !!