जांजगीर-चाम्पा. सारागांव थाना क्षेत्र के सोनियापाठ गांव में महिला सरपंच से गाली-गलौज कर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी व्यक्ति के खिलाफ IPC की धारा 294,323,506 के तहत जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.
शिकायत में सरपंच रूकमणि साहू ने पुलिस को बताया है कि वह कुछ काम से सारागांव थाना आई थी और वापस घर जा रही थी, तभी सोनियापाठा निवासी रमेश महंत आया और रूकमणी साहू को बोला कि रमेश महंत के खिलाफ शिकायत किए हो, कहकर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट करने लगा, तभी रूकमणि साहू के पति संजय साहू बीच-बचाव किया तो उसे भी गाली-गलौज कर मारपीट करने लगे मारपीट से पति-पत्नी को चोट आई है. पुलिस ने आरोपी रमेश महन्त के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.