जांजगीर-चाम्पा. जैजैपुर थाना क्षेत्र के बोड़सरा गांव के बस स्टैंड के पास अज्ञात बाइक सवार युवक ने ठोकर मार दी, जिसके खिलाफ जैजैपुर पुलिस ने आईपीसी की धारा 279, 337 के तहत केस दर्ज कर जांच में जुटी हुई है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, असरिया गांव की तिहरिन बाई केवंट ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका बड़ा बेटा मनोहर केवंट, जो अपनी बाइक क्रमांक CG 11 AV 2228 में बेलादुला गांव काम करने जा था, तभी बोड़सरा गांव के बस स्टैंड के पास पहुंचा था कि सामने से आ रही अज्ञात बाइक क्रमांक CG 11 AC 3118 के चालक ने तेज व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए जोरदार ठोकर मार दी, जिससे मनोहर केवंट को चोट लगने से खून निकलने लगा, जिसे जैजैपुर के अस्पताल लेकर जाया गया. जहां से उसकी स्थित गंभीर होने पर उसे बिलासपुर के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है.
फिलहाल, मामले में जैजीपुर पुलिस ने अज्ञात बाइक सवार युवक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर पतासाजी की जा रही है.