Janjgir Arrest : चाइल्ड पोर्नोग्राफी अपलोड करने का मामला, दो आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

जांजगीर-चाम्पा. सक्ती पुलिस ने सोशल मीडिया में चाइल्ड पोर्नोग्राफी अपलोड करने के मामले में दो आरोपी को सकरेलीकला और बुधवारी बाजार सक्ती से गिरफ्तार किया है और दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया है.



दरअसल, भारत सरकार गृह मंत्रालय के एनसीआरबी नई दिल्ली से साइबर टीम की सूचना पर सक्ती पुलिस ने आरोपी द्वारा अपने मोबाइल से बच्चों का अश्लील वीडियो इंस्ट्राग्राम पर अपलोड करने के मामले में आरोपी के विरुद्ध आईटी एक्ट 67 बी, के तहत जुर्म दर्ज किया था. पुलिस ने इस मामले में सकरेलीकला के रहने वाले आरोपी मुकेश साहू और बुधवारी बाजार सक्ती से आरोपी संकेत गोयल को गिरफ्तार किया है और दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया है.

इसे भी पढ़े -  Champa Scooty Thief : कोटाडबरी की सब्जी मंडी से खड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटी की हुई चोरी, अज्ञात चोरों के खिलाफ चांपा थाना में जुर्म दर्ज

आपको बता दें कि चाइल्ड पोर्नोग्राफी अपलोड करने का मामला जांजगीर-चाम्पा जिले में पहले भी आ चुका है और आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा चुका है. पुलिस अफसरों का कहना है कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

इसे भी पढ़े -  Sheorinarayan Accident Death : शबरी पुल पर अनियंत्रित होकर बाइक सवार गिरा, मौके पर ही हुई मौत

error: Content is protected !!