Janjgir Accident : दो बाइक में आमने-सामने भिड़ंत, एक बाइक चालक की हालत गम्भीर, कोरबा रेफर, अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ केस दर्ज

जांजगीर-चाम्पा. चाम्पा के ओवरब्रिज के पास दो बाइक में जबरदस्त टक्कर हो गई. एक बाइक चालक की हालत गम्भीर है और उसे प्राथमिक उपचार के बाद कोरबा के अस्पताल के लिए रेफर किया गया है. चाम्पा पुलिस ने अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है और तफ्तीश में जुटी हुई है.



दरअसल, बिर्रा क्षेत्र के नकटीडीह गांव के रहने वाले घसियाराम रात्रे, किसी काम से चाम्पा आया हुआ था. इसी दौरान वह चाम्पा के ओवरब्रिज के पास पहुंचा था कि एक बाइक चालक तेज रफ्तार व लापरवाही पूर्वक बाइक चलाते हुए घसियाराम रात्रे की बाइक को टक्कर मार दी. बाइक की टक्कर से घसियाराम रात्रे गम्भीर रूप से घायल हो गया.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Knife Attack : कोटगढ़ गांव में युवक पर चाकू से हमला करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार, आरोपी भेजे गए न्यायिक रिमांड में जेल

उसे चाम्पा के बीडीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां हालत गंभीर होने की वजह से उसे कोरबा के अस्पताल के लिए रेफर किया गया है. फिलहाल, चाम्पा पुलिस ने अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ आईपीसी की धारा 279, 337 के तहत जुर्म दर्ज किया है और तफ्तीश की जा रही है.

इसे भी पढ़े -  Sakti Arrest : आमनदुला गांव में चोरी की नीयत से घर में घुसा चोर, घरवालों ने आरोपी चोर को पकड़कर पुलिस को सौंपा, पुलिस ने आरोपी को भेजा न्यायिक रिमांड में

error: Content is protected !!