JanjgirChampa News : चोरों के सामने नतमस्तक हुई मालखरौदा पुलिस, क्षेत्र में हुई कई चोरी का खुलासा नहीं

जांजगीर-चाम्पा. मालखरौदा थाना क्षेत्र में हुई कई चोरी का खुलासा पुलिस अब तक नहीं कर पाई है. चोरों को पकड़ने में मालखरौदा पुलिस असफल नजर आ रही है. पुलिस के द्वारा चोरों को जल्द पकड़ लेने का दावा किया जाता है, लेकिन पुलिस को चोरों का कोई सुराग नहीं मिल सका है और चोरी की घटना को लगातार अंजाम देकर चोर, पुलिस को चुनौती देते नजर आ रहे हैं.



दरअसल, 3 अगस्त 2022 को पिहरीद गांव के खुबूराम कुर्रे की कार घर के बाहर खड़ी थी, जिसे कोई अज्ञात चोर, चोरी करके ले गया है. इस मामले में सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें कार को मिशन चौक की तरफ जाते दिखा है, लेकिन 15 दिन बाद भी मालखरौदा पुलिस, चोरों को नहीं पकड़ पाई है.

इसे भी पढ़े -  Akaltara News : श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय एवं श्री ऋषभ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बनाहिल (अकलतरा) में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों में 13 अगस्त तक प्रवेश लेने पर 50% की छूट...

इसी तरह, 6 अप्रैल को पोता गांव में मेला देखने गए शिक्षक राजकुमार सिदार की भी बाईक की चोरी हुई है और 21 अप्रैल को चरौंदी गांव के किसान शीतल प्रसाद चंद्रा के खेत में लगे सोलर मोटर पंप की चोरी हुई है. साथ ही, 30 अप्रैल को चंदेलाडीह गांव के जोहत राम सिदार के घर में सोने-चांदी सहित नगद की चोरी हुई है.

मालखरौदा थाना क्षेत्र में चोरी की घटना नहीं थम रही है. इससे साफ जाहिर होता है कि मालखरौदा पुलिस चोर पकड़ने में पूरी तरह से असफल साबित हो रही है, जिसकी वजह से बार-बार चोरी की घटना को अंजाम देकर चोर, पुलिस को चुनौती दे रहे हैं और पुलिस है कि चोरों के आगे नतमस्तक नजर आ रही है. नतीजा यह है कि पिहरीद में हुई चोरी की घटना को लेकर जैजैपुर विधायक केशव चन्द्रा ने भी एसपी को जिला मुख्यालय जांजगीर पहुंचकर ज्ञापन सौंपा था, फिर भी पुलिस के हाथ अब भी खाली है.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Murder Arrest : शराब पीने के बाद हुआ विवाद, पेट पर चाकू मारकर हत्या, 2 आरोपी गिरफ्तार

मामले में मालखरौदा थाने के टीआई प्रवीण राजपूत का कहना है कि चोरी के मामलों में जांच जारी है, लेकिन अभी तक चोरों के बारे में कोई सुराग नहीं मिला है. चोरों को पकड़ने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है.

इसे भी पढ़े -  Tiranga Yatra : बिर्रा गांव में बिहान की महिलाओं ने निकाली तिरंगा यात्रा, जिला पंचायत की सभापति मोहन कुमारी साहू हुई शामिल, घर-घर तिरंगा का लगाया नारा

Related posts:

error: Content is protected !!