Yamaha Bike: नए अवतार में सड़कों पर फिर दोड़ेगा Yamaha यह Famous बाइक, जल्द हो सकती है लॉन्च!…जानिए

नईदिल्ली. Yamaha RX100 के दिवाने भारत में छोटे से लेकर बुर्जुगों तक सभी को है। अगर आप भारत में सबसे अच्छा और सफल मोटरसाइकिलों की बात करेंगे तो सबसे पहले Yamaha RX100 का नाम आता है। यामाहा आरएक्स100 हर किसी के दिलों में राज करता है। इसकी लुक ने ही भारत के कई लोगों का दिल जीत लिया है।



Yamaha RX100 को एक फिर से भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हालही में यामाहा के चेयरमेन ने ईशीन शीहाना का एक बयान समाने आया था। जिसमें वो जल्द ही Yamaha RX100 को लाने की तैयारी कर रहे है। चेयरमेन ने बताया कि Yamaha RX100 को नए अवतार में लॉन्च करेंगे। इस मोटरसाइकिल में कुछ कॉस्मेटिक बदलावों और नए अवतार के साथ लाखों करोड़ों लोगों की फेवरेट 100 सीसी बाइक यामाहा आरएक्स100 अगले कुछ वर्षों में इंडियन सड़कों पर दौड़ती नजर आएगी।

बता दें कि इसका प्रोडक्शन 1985 में शुरू हुई था और 1996 में बंद हो गया था। लेकिन अब कंपनी इसे फिर सड़कों पर दौड़ाने की तैयारी कर रही है। यामाहा मोटर इंडिया के चेयरमैन ने कहा कि हम Yamaha RX100 को वापस लाना चाहते हैंए जिसमें बीएस6 इंजन हो सकते हैं। इसे बेहतर स्टाइल और फीचर्स के साथ पेश करना बड़ी चुनौती है।

error: Content is protected !!