जांजगीर-चाम्पा. मालखरौदा थाना एवं अड़भार चौकी क्षेत्र के दो अलग-अलग जगह पर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले एवं खरीदी करने करने वाले चार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
मालखरौदा थाना क्षेत्र के डोंगरीडीह गांव के दुर्गा मंदिर में हुई चोरी एवं अड़भार चौकी क्षेत्र के बंदोरा में हुई टीवी चोरी के 2 आरोपी शिवरात्रि सिदार एवं शांति कुमार गबेल एवं चोरी की सामान खरीदी करने वाले 2 आरोपी संदीप गुप्ता एवं रतिराम पटेल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से चोरी किए गए सोने-चांदी सहित नगद राशि बरामद किया है. साथ ही, आरोपी चोर से बाईक भी जब्त किया है.
पुलिस ने आरोपी चोर एवं चोरी का सामान खरीदी करने वाले के खिलाफ आईपीसी की धारा की 457, 380, 41(1-4) के तहत जुर्म दर्ज किया है और चारों आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.