Janjgir Bike Thief : रेलवे कर्मचारी की बाइक की हुई चोरी, अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज, तफ्तीश कर रही पुलिस

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर सिटी कोतवाली क्षेत्र के मंडवा गांव से रेलवे विभाग के कर्मचारी की बाइक की चोरी होने का मामला सामने आया है. पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.



मिली जानकारी के अनुसार, रेलवे विभाग के कर्मचारी विजय सोनवानी, मड़वा गांव गया हुआ था और बाइक क्रमांक cg11ag 9582 को कुँवर मोहल्ला में खड़ी किया था. जब वह वापस आया तो बाइक वहां नहीं थी. तत्पश्चात विजय सोनवानी ने सिटी कोतवाली पुलिस को सूचना दी. फिलहाल, पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ आईपीसी की धारा 379 के तहत जुर्म दर्ज किया है और तफ्तीश कर रही है.

error: Content is protected !!