जांजगीर-चाम्पा. फगुरम पुलिस ने सट्टा खेल रहे सटोरिया को गिरफ्तार किया है और जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है.
दरअसल, फगुरम पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि फगुरम में एक शख्स सट्टा खेल रहा है, जिसके बाद मौके पर पुलिस ने दबिश दी और सट्टा खेल रहे सटोरिया को सोम सिंह गोंड़ फगुरम निवासी को गिरफ्तार किया है और उसके पास से 220 रूपये जब्त किया है.
पुलिस ने सटोरिया सोम सिंह गोंड़ को गिरफ्तार कर जुआ एक्ट की धारा 4 क के तहत कार्रवाई की है.