Janjgir Big News : हाइवा ने शख्स को कुचला, शख्स की मौके पर ही हुई मौत, आक्रोशित लोगों ने किया चक्काजाम, मौके पर तनाव, पुलिस पहुंची

जांजगीर-बलौदा. बलौदा के बुचीहरदी गांव में तेज रफ्तार हाइवा ने शख्स को कुचल दिया. हादसे में शख्स की मौके पर ही मौत हो गई है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने बलौदा-अकलतरा मार्ग पर चक्काजाम कर दिया है और मौके पर तनाव है. सूचना के बाद पुलिस भी पहुंच गई है और लोगों से चर्चा की जा रही है. हादसे के बाद हाइवा को छोड़कर ड्राइवर फरार हो गया है.बलौदा थाना प्रभारी गोपाल सतपथी ने बताया कि बुचीहरदी गांव का 45 वर्षीय महेश कोल, सड़क पर जा रहा था, तभी हाइवा ने उसे कुचल दिया. हादसे में शख्स महेश कोल की मौके पर ही मौत हो गई. मामले की सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर है.



इसे भी पढ़े -  Bilaspur News : मस्तूरी रावत नृत्य में सिलपहरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, दिखा उत्साह

इधर, घटना के बाद लोग आक्रोशित हैं और बलौदा-अकलतरा मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया है. मौके पर लोगों की भीड़ है और तनाव का माहौल है. पुलिस द्वारा ग्रामीणों से चर्चा की जा रही है.

error: Content is protected !!