जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा के अंधियारीपाठ में ट्रेन से कटकर महिला ने खुदकुशी कर ली. मृतक महिला की अभी पहचान नहीं हुई है. सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची है और जांच कर रही है.
पुलिस को एक महिला के द्वारा ट्रेन से कटकर खुदकुशी करने की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया. पुलिस की जांच में मृतक महिला की पहचान नहीं हुई है. पुलिस द्वारा मृतक महिला की शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है. मामले में पुलिस ने मर्ग कायम किया है.