JanjgirChampa Arrest : तुलसी भवन में पार्टी में युवक की हत्या, आठ आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल, चांपा पुलिस की कार्रवाई, युवक को छत से फेंक दिया गया था… पढ़िए पूरी खबर…

जांजगीर-चाम्पा. चांपा के तुलसी भवन में पार्टी में युवक की हत्या करने वाले आठ आरोपियों को चाम्पा पुलिस ने गिरफ्तार किया है और सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.



दरअसल, करण सहिस ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 31 अगस्त को तुलसी भवन चांपा में कलेश्वर देवांगन द्वारा पार्टी का आयोजन किया गया था जिसमें वह अपने साथियों के साथ गया हुआ था, रात्रि 1 बजे किरण सारथी एवं मनीष सारथी तुलसी भवन आये और जबरदस्ती नाचने लगे जिसे मना करने पर किरण सारथी अपने अन्य साथी बाटा यादव, विजय बरेठ, मोंटू उर्फ मयंक, समीर राठौर, एवं अन्य लोगों को फोन करके बुलाया

इसे भी पढ़े -  Sakti Arrest : आमनदुला गांव में चोरी की नीयत से घर में घुसा चोर, घरवालों ने आरोपी चोर को पकड़कर पुलिस को सौंपा, पुलिस ने आरोपी को भेजा न्यायिक रिमांड में

जिसके बाद कलेश्वर देवांगन, भीषम एवं करण चौहान से मारपीट करने लगे, तब कलेश्वर देवांगन अपनी जान बचाने के लिए तुलसी भवन के छत ऊपर चढ़ा जिसके बाद आरोपियों ने छत में जाकर कलेश्वर देवांगन से मारपीट करने लगे और उसे छत के ऊपर से नीचे फेक दिया जिससे कलेश्वर देवांगन के सिर में गंभीर चोट आई थी और इलाज के लिए चाम्पा के अस्पताल ले जाया गया था, कालेश्वर की हालत गंभीर होने की वजह से उसे बिलासपुर रेफर किया गया, बिलासपुर ले जाते समय रास्ते में कलेश्वर देवांगन की मौत हो गई.

इसे भी पढ़े -  Raipur : रूपसिंह मंडावी बने राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश...

पुलिस ने रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 294, 323, 302 के तहत जुर्म दर्ज किया है और आठों आरोपी सतीश उर्फ बाटा यादव, गुदा उर्फ विजय बरेठ, बाबा उर्फ उमाशंकर यादव, मोंटू उर्फ मयंक वैष्णव, आशीष राठौर, समीर राठौर, करण सारथी एवं मनीष सारथी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

error: Content is protected !!