जांजगीर-चाम्पा. सक्ती ब्लॉक के सकरेली ( बाराद्वार ) के प्राथमिक शाला में पदस्थ नवाचारी शिक्षक पुष्पेंद्र कुमार कश्यप को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए शिक्षक दिवस के मौके पर रायपुर में राज्यपाल अनुसुइया उइके के हाथों सम्मान प्रदान किया गया.
नवाचारी शिक्षक पुष्पेंद्र कुमार कश्यप ने कहा कि आज राज्यपाल के हाथों सम्मान मिलने से वे बेहद खुश हैं. उन्होंने आगे कहा कि राज्यपाल के हाथों सम्मान पाकर ऊर्जा आ गई है और शिक्षा के क्षेत्र बेहतर कार्य करने का प्रयास किया जाएगा.
आपको बता दें कि पुष्पेंद्र कुमार कश्यप ने शिक्षा के क्षेत्र में शाला में पढ़ाने के लिए विभिन्न नवाचार किए हैं और बच्चों को नियमित विद्यालय आने के लिए अनेक कार्य उनके द्वारा किए गए हैं.