एशिया महाद्वीप के पूर्वी इलाके में 2022 के सबसे सबसे बड़े तूफान का रेड अलर्ट जारी कर दिया है। इस समुद्री तूफान के चपेट में एशिया के दो विकशित राष्ट्र को परेशानी होने वाली है जिसमें जापान और कोरिया शामिल है। यह साल 2022 के सबसे ताकतवर चक्रवाती तूफान है, अमेरिका के US जॉइंट टाइफून वॉर्निंग सेंटर के अनुसार इस तूफान की स्पीड लगभग 257 किलोमीटर प्रति घंटा है।
इसी वजह से पेसिफिक सागर से जुड़े देशो में रेड अलर्ट कर दिया गया है। हालात यहां तक बताए जा रहे हैं कि समुद्र में 15 मीटर उंची लहरें उठ सकती है। जिनका भुगतान तटीय देशो को चुकाना होगा।
जपान के मौसम विभाग ने दिया तूफान को ये नाम
जपानी मौसम एजेंसी ने तूफान का नामकरण करते हुए कहा कि यह 2022 का सबसे बड़ा तूफान है। एजेंसी ने तूफान को सुपर टाइफून ‘हिनामनोर दिया है। तूफान के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह कैटेगरी 5 का तूफान है। तूफान की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए कहा जा रहा कि सबसे ज्यादा इसका असर जापान में देखने को मिल सकता है।
हालाकि यह भी कहा जा रहा है कि हॉन्गकॉन्ग ऑब्जर्वेटरी के मुताबिक, सुबह करीब 10 बजे तूफान जापान के ओकिनावा से लगभग 230 किलोमीटर पूर्व में केंद्रित था। हालांकि US जेटीडब्ल्यूसी ने भविष्यवाणी की है कि आने वाले दिनों में यह तूफान अपनी कुछ ताकत खो देगा।