Janjgir Accident Death : ट्रेलर ने बाइक सवार युवक को कुचला, युवक की मौके पर ही मौत, हादसे के बाद चक्काजाम और तनाव रहा, शिवरीनारायण थाना क्षेत्र का मामला, पुलिस मौके पर

जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के मेंहदी गांव में ट्रेलर ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया. हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक युवक, बिलासपुर जिले का रहने वाला था. घटना के बाद कुछ देर तक सड़क पर चक्काजाम और तनाव रहा. मौके पर पुलिस टीम मौजूद है और लोगों को शांत करा लिया गया है.



शिवरीनारायण थाने के टीआई रविन्द्र अनंत ने बताया कि बिलासपुर जिले का रहने वाला युवक राहुल भारती, बाइक से पामगढ़ की ओर जा रहा था. वह मेंहदी गांव पहुंचा था, तभी ट्रेलर ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया, जिससे युवक राहुल भारती की मौके पर ही मौत हो गई.

इसे भी पढ़े -  Akaltara News : श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बनाहिल में महिला सशक्तिकरण के अंर्तगत कम्युनिटी सर्विस प्रोजेक्ट का हुआ समापन, मुख्य अतिथि के रूप में एडिशनल एसपी उमेश कश्यप हुए शामिल, सायबर क्राइम से बचाव की दी जानकारी

हादसे के बाद मौके पर चक्जाजाम हो गया और तनाव रहा. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराया. टीआई ने बताया कि फिलहाल, मार्ग पर आवागमन शुरू हो गया है और मामले में जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Fraud FIR : फर्जी तरीके से किसान के खाते से 5 लाख 50 हजार रुपये का गबन, संस्था प्रभारी सहित अन्य लोगों के खिलाफ FIR

error: Content is protected !!