जांजगीर-चांपा. छत्तीसगढ़ में कोविड-19 से दो-दो हाथ करने बच्चे भी कमर कस रहे हैं। जांजगीर के आदृत और प्रार्थना अग्रवाल ने अपने अभिभावकों से दैनिक खर्च के लिए मिले पैसों में से बचत कर गुल्लक में एकत्रित 778 रुपए कोविद -19 के संक्रमण को रोकने मुख्यमंत्री सहायता कोष में दान कर दिया।
पांच वर्षीय आदृत अग्रवाल’ जांजगीर में नर्सरी में अध्ययनरत हैं और 11 वर्षीय प्रार्थना अग्रवाल, कक्षा छठवीं की छात्रा है। दोनों जांजगीर के नेता जी सुभाष चौक में रहते हैं।
इन दोनों ने खर्चे के लिए मिले पैसों की बचत कर गुल्लक में 778 रूपए एकत्र किया था।
इन बच्चों ने आज एकत्रित राशि का गुल्लक तोड़ दिया। दोनों भाई बहन गुल्लक की राशि अपने साथ लेकर जांजगीर थाना पहुंचे और
थाना प्रभारी विनोद मंडावी को सौंपकर कोरोना पिडितों को राहत और वायरस के नियंत्रण के लिए दान कर दिया।
थाना प्रभारी ने बच्चों से प्राप्त उक्त राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष में विधिवत् जमा कराने एस डी एम जांजगीर को सौंप दिया।