जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ थाना क्षेत्र के कुथुर गांव में CRPF के घर से 75 हजार रुपए के जेवरात की चोरी हुई है. मामले में पामगढ़ पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ आईपीसी की धारा 380, 454 के तहत केस दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.
पुलिस ने बताया, कुथुर गांव में लता बरेठ, अपने परिवार के साथ रहती है और उसका पति CRPF का जवान है, जो दूसरे राज्य में पदस्थ है. उसने थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि जब उसके ससुर खेत में काम करने और सास गांव के तालाब में नहाने गई हुई थी, तब उसकी दादी सास रामबती बरेठ के साथ बाड़ी में थी.
उसी समय कोई अज्ञात व्यक्ति घर अंदर घुसकर आलमारी में रखे 75 हजार रुपए के सोने-चांदी के जेवरात की चोरी कर ली, जिसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई है. मामले में पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है.