Janjgir Arrest : नाबालिग स्कूली छात्रा का रास्ता रोककर छेड़छाड़ करने वाले आरोपी युवक गिरफ्तार, पामगढ़ पुलिस की कार्रवाई

जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ पुलिस ने नाबालिग स्कूली छात्रा से आते-जाते रास्ता रोककर छेड़छाड़ करने वाले आरोपी युवक अजय तिवारी को गिरफ्तार किया है. मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 506, 354 एवं पॉक्सो एक्ट की धारा 8 के तहत केस दर्ज किया है.



पुलिस ने बताया, नाबालिग छात्रा ने दर्ज कराया था कि वह 14 सितंबर 2022 को शाम को स्कूल की छुट्टी होने में बाद घर जा रही थी, उसी समय आरोपी युवक अजय कुमार तिवारी बाइक में आकर नंबर मांगने पर नहीं देने पर आरोपी ने गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए. बेज्जती करने की नियत से झाग युक्त स्प्रे पीड़िता के चेहरे में डाल दिया. जिसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज की गई थी.

इसे भी पढ़े -  Sakti Loot Arrest : डेढ़ माह बाद बाइक की लूट की घटना को अंजाम देने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार, एक अन्य आरोपी की पहले हो चुकी है गिरफ्तारी, सक्ती थाना क्षेत्र का मामला

मामले में पुलिस ने धाराशिव गांव के आरोपी युवक अजय कुमार तिवारी को धुर्वाकारी गांव थाना पचपेड़ी से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

error: Content is protected !!