जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ पुलिस ने महिला से दुष्कर्म करने वाले 2 आरोपी को गिरफ्तार किया है और दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. मामले में पुलिस ने 24 घण्टे में दोनों आरोपी को गिरफ्तार किया है.
दरअसल, 22 सितंबर को दोपहर में महिला घर में अकेली थी, तभी खीखराम रोहिदास और मनहरण रोहिदास पहुंचे और घर के अंदर घुसकर महिला से दुष्कर्म किया. महिला के चिल्लाने पर उसके मुंह को दबा दिए और घटना की जानकारी किसी को भी देने पर जान से मारने की धमकी दी.
मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा 450, 376 डी, 506, 34 के तहत जुर्म दर्ज किया था. प्रकरण में आज पुलिस ने 2 आरोपी खीखराम रोहिदास और मनहरण रोहिदास को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.