असम. देशभर में शरदीय नवरात्रि बड़े धूम धाम से मनाया जा रहा है। नवरात्र में आपको के देश के हर गली चौक चौराहों में मां दुर्गा की प्रतिमाएं देखने को मिल जाएगी। आज हम आपको एक ऐसी प्रतिमा के बारें में बताने जा रहे है, जो देखने में काफी आकर्षक है। तो चलिए शुरु करते है।



भारत के असम राज्य के चिरांग में शिल्पकार ने मां दुर्गा की अनोखी मूर्ति बनाई है। शिल्पकार ने मूर्ति बनाने के लिए कलम, शंख, चावल, मोर पंख, और लकड़ी के चम्मच का सहारा लिया है। शिल्पकार संजय चंदो ने बताया हमारी मूर्ति चिरांग से गुहावटी , असम से लेकर पश्चिम बंगाल तक जाती है।
संजय चंदो द्वारा तैयार की गई मूर्ति काफी आकर्षक है। जिसे देखकर हर व्यक्ति उनकी शिल्प कला का दीवाना हो सकता है। देश के अलग अलग हिस्सों में उनकी मूर्ति कला की तारीफ हो रही है। चारों तरफ से उनके द्वारा बनाए गए मूर्ति को देखने लोग आ रहे है। आज के दौर मे चूना का सहारा लेकर बड़ी मात्रा में मूर्तियां बनाई जा रही है। जिसका ढांचा पहले से तैयार रहता है। ऐसे दौर में कोई शिल्पकार काफी क्रिएटिविटी के साथ मूर्तियां बनाता है। तो उसकी सराहना जरुर होना चाहिए।






