बिलासपुर. बड़े शहरों की तर्ज पर छत्तीसगढ़ के स्थानीय कलाकारों को बढ़ावा देने और उनकी प्रतिभाओं को निखारने एवं संपूर्ण देश के सामने लाने के उद्देश्य से रॉयल इवेंट द्वारा प्रस्तुत ऑर्गेनाइजर हीर कौर के प्रयासों से छत्तीसगढ़ मल्टी टैलेंट शो का आयोजन बिलासपुर शहर के 36 मॉल में 9 अक्टूबर को किया जा रहा है, जिसकी कोऑर्डिनेटर इशिका शर्मा है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ी फिल्मों के भीष्म पितामह मोहन सुंदरानी, सेलिब्रिटी गेस्ट एमएस प्रोडक्शन एंड कंपनी के डायरेक्टर अंशु सिंह होंगे, विशिष्ट अतिथि के रूप में मिस इंटरनेशनल क्वीन विना सिंदरे, BMF Films के ओनर जसपाल मखीजा, स्पेशल गेस्ट जेके फाउंडेशन की डायरेक्टर जया रेड्डी, मिसेज लावा 2019 मिसेज ललिता चोपड़ा, अपनी गरिमामय उपस्थिति दर्ज करते हुए कलाकारों की हौसला अफजाई करते हुए उन्हें प्रोत्साहित करेंगे।
कार्यक्रम में एक्टिंग जज एक्टर विवेक चंद्रा, मॉडलिंग जज पेरलिश जायसवाल, सिंगिंग जज अरविंद कुमार, डांसिंग जज योगेश मित्तल, मॉडलिंग जज गौरव गर्ग, सिंगिंग जज लक्ष्मण कौशिक, मॉडलिंग जज रोमी लूथरा, कार्यक्रम को जज करते हुए प्रतिभागियों का मूल्यांकन करेंगे।
बता दें, छत्तीसगढ़िया कलाकारों की छुपी प्रतिभाओं को सामने लाने के उद्देश्य से एक सार्थक प्रयास रॉयल इवेंट द्वारा प्रस्तुत आयोजक हीर कौर और इशिका शर्मा द्वारा किया जा रहा है जिसमें छत्तीसगढ़ के कलाकार अपनी एक्टिंग सिंगिंग डांसिंग और मॉडलिंग आदि प्रतिभाओं का छत्तीसगढ़ के फिल्म निर्माताओं निर्देशकों संगीतकारों के समक्ष इस मेगा मल्टीटैलेंट शो में प्रदर्शन करेंगे।