Sakti News : राजीव युवा मितान क्लब के द्वारा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलों का आयोजन किया गया, महिलाओं में दिखा गजब का उत्साह

सक्ती. डभरा ब्लॉक के कटौद गांव में राजीव युवा मितान क्लब के द्वारा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं में खास उत्साह नजर आई.



यहां छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल गिल्ली-डंडा, लंगड़ी दौड़, पिट्ठूल, संखली, दौड़, कबड्डी, खो-खो, बांटी (कंचा) आदि खेलों का आयोजन किया गया. इस बीच गांव के बच्चों सहित महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. आयोजन को सफल बनाने में राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों एवं ग्रामीणों का योगदान रहा.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : पेयजल में गंदा पानी आने को लेकर चक्काजाम, ग्रामीणों के आक्रोश के बाद पहुंचे अफसर, साढ़े 3 घण्टे चला चक्काजाम, ...ये मिला आश्वासन...

इस बीच जिला पंचायत की पूर्व सदस्य तुलसी साहू, राजीव युवा मितान क्लब की अध्यक्ष सरिता साहू, सहस महंत, लोक कुमारी, गंगा साहू, पदुम चंद्रा, माधव, दिव्य चंद्रा, सुरुति चंद्रा, सकुन्तला, आनंदमती, लकेश्वरी, सावित्री, हितेश, भागवत चंद्रा सहित ग्रामीण मौजूद थे.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Suicide : युवती ने जहर का किया सेवन, अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत, पुलिस कर रही जांच

error: Content is protected !!