छत्तीसगढ़ : धान खरीदी शुरू होने से पहले CM Bhupesh Baghel ने किया बड़ा ऐलान, इन फसलों के MSP में ताबड़तोड़ बढ़ोतरी…पढ़िए

रायपुर. छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने आज प्रदेश के किसानों को दिवाली का तोहफा दिया है। उन्होंने राजीव गांधी न्याय योजना के हितग्राहियों के खाते में पैसे ट्रांसफर किया है। वहीं, आज सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेश के किसानों को एक और बड़ी सौगात दी है। सरकार ने अरहर, मूंग एवं उड़द की फसलों के समर्थन मुल्य में बढ़ोतरी की है। बता दें कि प्रदेश में 1 नवंबर से धान खरीदी होना है और इसके बाद किसान अरहर, मूंग एवं उड़द की फसलों की बुआई करे



मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने धान खरीदी के बाद अब समर्थन मूल्य में अरहर, मूंग एवं उड़द भी खरीदेगी। सरकार ने मूंग, उड़द एवं अरहर की एमएसपी भी तय की है। सरकार ने अरहर एवं उड़द की फसल न्यूनतम समर्थन मूल्य 6600 रुपए प्रति क्विंटल और मूंग फसल की फसल 7755 रुपए प्रति क्विंटल तय की है।

इसे भी पढ़े -  Sakti Arrest : डभरा पुलिस ने लोहे के बत्ता के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक रिमांड में

बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिवाली से ठीक पहले ही आज तीन अलग-अलग योजनाओं की राशि हितग्राहियों के खाते में ट्रांसफर की। मुख्यमंत्री निवास में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत किसानों, गोधन न्याय योजना के अंतर्गत गोबर विक्रेता ग्रामीणों और पशुपालकों तथा राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत हितग्राहियों के खाते में कुल 1866 करोड़ 39 लाख 32 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर किया।

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big Update : इधर शिवनाथ नदी पर रेस्क्यू करते 4 दिन से परेशान होती रही SDRF और DDRF की टीम, ...और दिल्ली पहुंच गया था युवक, फिर वापस आते वक्त बिलासपुर में मिला... डिटेल में पढ़िए...

मुख्यमंत्री बघेल ने आज ’राजीव गांधी किसान न्याय योजना’ की वर्ष 2021-22 की तीसरी किस्त के रूप में प्रदेश के 23 लाख 99 हजार 615 किसानों को कुल 1745 करोड़ रुपए, ’राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना’ के तहत वित्तीय वर्ष 2022-23 की राशि के रूप में 4 लाख 66 हजार 880 हितग्राहियों को 115 करोड़ 80 लाख 32 हजार रुपए और गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को 5 करोड़ 59 लाख रुपए की राशि का ऑनलाईन भुगतान किया। इस तरह मुख्यमंत्री एक ही दिन में तीनों योजनाओं के हितग्राहियों के खाते में कुल 1866 करोड़ 39 लाख 32 हजार रुपए का ऑनलाईन अंतरण किया।

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : मछुआरा समितियों के हितों की उपेक्षा, पैसे लेकर पट्टा देने वाले दोषियों और लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई को लेकर समिति के लोगों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

error: Content is protected !!