जांजगीर-चाम्पा. छग विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने क्षेत्र व प्रदेश के सभी नागरिकों को दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेसित की है। उन्होंने अपने संदेश में कहा है कि दियों का यह महापर्व सम्पूर्ण समाज में समता, ममता व समरस्ता का संदेश देता है। हम सभी लोग एकजुट होकर समाज में व्याप्त अंधियारे को दूर भगाये तथा अंधकार के खिलाफ लड़ाई लड़े तथा मिलकर यह संकल्प ले कि हम अंधियारे को दूर भगाने के लिए उजियारे का दिया जलाएं तथा अंधकार को दूर भगायें। नेता प्रतिपक्ष श्री चंदेल ने क्षेत्र व प्रदेश के सभी नागरिकों को दीपावली की बधाई देते हुए सभी के मंगलमय जीवन की कामना की है।