कोरोना अपडेट : एक और मरीज हुआ स्वस्थ, एम्स से हुआ डिस्चार्ज, छग में अब 11 पॉजिटिव मरीजों का इलाज जारी, सभी कटघोरा के

रायपुर. कोरोना को लेकर छग में फिर राहत भरी खबर आई है. एक और कोरोना मरीज को स्वस्थ होने पर एम्स से डिस्चार्ज किया गया है. इस तरह अब 11 मरीजों का इलाज जारी है. सभी मरीज, कटघोरा के हैं.
आपको बता दें, छग में अब तक 36 मरीज मिले हैं, जिसमें 25 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. छग के कोरबा जिले के कटघोरा से ज्यादा मरीज मिले हैं. अभी 11 जो मरीज एम्स में भर्ती हैं, सभी कटघोरा के हैं. उम्मीद जताई गई है कि सभी 11 मरीज, जल्द स्वस्थ हो जाएंगे.



error: Content is protected !!