जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा पुलिस ने तीन जुआरियों को सांकर गांव से गिरफ्तार किया है, पुलिस ने जुआरियों से 52 पत्ती और रुपये को भी जब्त किया है.
अकलतरा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सांकर गांव के सार्वजनिक जगह में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं. सूचना पर पुलिस ने दबिश दी और तीन जुआरी दूजराम, मनबोधी गोड़, बसंत कुमार गोड़ को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तीनों जुआरियों से 52 पत्ती और 1100 रुपये को जब्त किया है.