Sakti Arrest : नाबालिग लड़की का पीछा कर अश्लील टिप्पणी एवं नाबालिग लड़की के पिता के वाट्सएप पर अश्लील मैसेज भेजने वाला शख्स गिरफ्तार

सक्ती. डभरा पुलिस ने नाबालिग लड़की का पीछा कर अश्लील टिप्पणी करने वाले एवं लड़की के पिता के वाट्सएप पर अश्लील मैसेज भेजने वाले शख्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी योगेश साहू के पास से मोबाईल को जब्त किया है.



दरअसल, डभरा थाने में शख्स ने रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि उसकी नाबालिग लड़की 11वीं कक्षा में अध्ययनरत है. स्कूल आते-जाते समय कांसा निवासी योगेश साहू नाबालिग लड़की का पीछा कर अश्लील टिप्पणी करता था और एवं उसके पिता के वाट्सएप पर अश्लील मैसेज भेज कर परेशान करता है.

इसे भी पढ़े -  Sakti FIR : ठठारी गांव में गाड़ी रखने को लेकर 2 रिटायर्ड प्रोफेसर के परिवार के बीच में हुआ विवाद, दोनों पक्षों में हुई मारपीट, दोनों पक्ष के 7 लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज

रिपोर्ट पर पुलिस ने जुर्म दर्ज किया था और साईबर सेल की मदद से आरोपी योगेश साहू की पतासाजी की जा रही थी. इसके बाद पुलिस ने आरोपी योगेश साहू को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : बड़ेसीपत गांव में रजत जयंती के अवसर पर किसान सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित, मालखरौदा जनपद अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू हुए शामिल, शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील

error: Content is protected !!