Varun Dhawan reaction: वरुण धवन ने किया साउथ का रुख, हिंदी फिल्मों को लेकर कही ‘गंदी बात’, सुनकर आप भी रह जाएंगे दंग

बॉलीवु़ड में कामयाब नहीं होने पर वरुण धवन ने साउथ इंडियन फिल्म का रुख किया है। अब हिंदी फिल्मों से ज्यादा उनका ध्यान साउथ की तरफ है। इसकी वजह इतनी है कि हिंदी फिल्में एक के बाद एक पिट रही हैं। दर्शक सिनेमाघरों में नहीं जा रहे। ऐसे में बॉलीवुड में फ्लॉप होते सितारे हिंदी छोड़कर बॉलीवुड में काम करना चाहते हैं। संजय दत्त को साउथ में फिल्में मिलने लगी हैं। राजकुमार राव भी साउथ की फिल्मों में काम करने की इच्छा व्यक्त कर चुके हैं।



जाह्नवी कपूर ने तेलुगु फिल्म साइन कर ली है। वरुण धवन ने भी साउथ जाने के इरादे साफ कर दिए हैं। लेकिन उन्होंने एक ऐसी बात कही है, जिसके बारे में कोई और एक्टर कहने से पहले सोचता।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : 'स्वदेशी अपनाओ, विदेशी भगाओ अभियान' में गूंजा संकल्प, सक्ती में चेंबर ऑफ कॉमर्स ने दिलाई शपथ

वरुण ने कहा कि अगर ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कर रही हैं तो क्यों न इन फिल्मों की तरह सिनेमा बनाएं और साउथ के साथ भी मिलकर काम करें। मुझे पता है कि इस समय यह बात कहना बड़ा आसान लग रहा है क्योंकि हिंदी फिल्मों को इन दिनों ‘पीछे’ लात पड़ रही है। मैंने हमेशा चाहा कि तेलुगु और तमिल फिल्मों काम करूं। मुझे खुशी है कि भेड़िया हिंदी के साथ इन दोनों भाषाओं में भी रिलीज हो रही है।

वरुण ने कहा कि बॉलीवुड के एक्टरों को साउथ में बहुत प्यार मिलता है। हम कैसे भूल सकते हैं कि केजीएफ 2 में रवाना टंडन और संजय दत्त भी थे। लोग भले ही हमें बांटने की कोशिश करें परंतु हम एक देश हैं और मिलजुल कर सिनेमा बनाने का यह अच्छा समय है।

इसे भी पढ़े -  Dabhara News : 2 सितंबर को निःशुल्क नेत्र रोग एवं मोतियाबिंद जांच एवं निदान शिविर आयोजित, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमल किशोर पटेल द्वारा कराया जा रहा आयोजन

वरुण ने कहा, ‘हिंदी फिल्मों को इन दिनों ‘पीछे’ लात पड़ रही है।’ उनकी इस ‘गंदी बात’ से हर कोई हैरान रह गया। इसके बाद वरुण ने कहा कि वह अब साउथ की इंडस्ट्री के बड़े मेकर्स के साथ काम करना चाहते हैं, जिनमें एसएस राजामौली, लोकेश कनगरा और एस। शंकर शामिल हैं। मीडिया के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेते वरुण ने कहा कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को साउथ की फिल्मों से प्रेरित होना चाहिए और वैसा ही काम करना चाहिए। कांतारा तथा केजीएफ जैसी फिल्में हमें बेहतर करने की प्रेरणा देती हैं।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : बन्धन बैंक सक्ती शाखा ने नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में मनाया 10वां स्थापना दिवस

error: Content is protected !!