Sakti Thief Arrest : चोरी की बाइक को बेचने की फिराक में घूम रहे आरोपी को किया गिरफ्तार, भेजा गया जेल, बाइक जब्त

जांजगीर-चाम्पा. चोरी की बाइक को बेचने की फिराक में घूम रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. मामला बाराद्वार थाना क्षेत्र के डूमरपारा गांव का है.



मिली जानकारी के अनुसार, चारपारा गांव के रहने वाले विजय गोड़ ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसने बाइक को घर के पास खड़ी किया था, जहां से बाइक की चोरी हो गई थी. रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ आईपीसी की धारा 457, 380 के तहत जुर्म दर्ज किया था और चोरों की पतासाजी में जुटी हुई थी.

इसे भी पढ़े -  Akaltara News : श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बनाहिल में महिला सशक्तिकरण के अंर्तगत कम्युनिटी सर्विस प्रोजेक्ट का हुआ समापन, मुख्य अतिथि के रूप में एडिशनल एसपी उमेश कश्यप हुए शामिल, सायबर क्राइम से बचाव की दी जानकारी

इस दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि डूमरपारा गांव में कोई व्यक्ति चोरी की बाइक को बेचने की फिराक में घूम रहा है. सूचना पर पुलिस ने दबिश दी और आरोपी नंदकुमार कंवर के कब्जे से चोरी की हुई बाइक को जब्त किया है. पुलिस ने आरोपी नंदकुमार कंवर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

इसे भी पढ़े -  Pratibha Samman : वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू की स्मृति में 'प्रतिभा सम्मान समारोह' आज, घिवरा के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में होगा आयोजन

error: Content is protected !!