नई दिल्ली: टी20 क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग आईपीएल (IPL) की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. सभी फ्रेंचाइजी ने अपनी रिटेंशन सूची बीसीसीआई (BCCI) को सौंप दी है. हालांकि, फैंस के लिए बुरी खबर यह है कि आईपीएल के सबसे बड़े चैम्पियन खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) और ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ियों में शुमार स्टीव स्मिथ (Steve Smith) इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेंगे. उनका नाम ऑक्शन लिस्ट में नहीं है.
दोनों ही खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट से दूरी बनाने का फैसला किया है. बीते दिनों सीएसके ने ड्वेन ब्रावो के साथ अपना रिश्ता समाप्त कर दिया था. ब्रावो अब आईपीएल में हिस्सा नहीं लेंगे. उन्होंने ऑक्शन के लिए भी अपना नाम नहीं भेजा है.
सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं ब्रावो:
ड्वेन ब्रावो 2011 से चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे. पिछले सीजन में सीएसके ने उन्हें 4.6 करोड़ रुपए में खरीदा था. वह 10 मैचों में मात्र 16 विकेट ही चटका सके थे. बता दें कि ड्वेन ब्रावो आईपीएल के इतिहास में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने 161 मैचों में 183 विकेट अपने नाम किए हैं.