Sakti News: महिला सशक्तिकरण एवं स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए ‘महिला कार्यशाला’ का कार्यक्रम आयोजन, बड़ी संख्या में पहुंची महिलाएं

सक्ती. जैजैपुर में स्वावलंबी भारत अभियान के तहत महिला सशक्तिकरण एवं स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए ‘महिला कार्यशाला’, का कार्यक्रम आयोजन किया गया, जहां क्षेत्र की सैकड़ों महिलाएं शामिल हुईं. यह कार्यक्रम जैजैपुर जनपद पंचायत की पूर्व अध्यक्ष जानकी सत्यनारायण चंद्रा के नेतृत्व में एक एनजीओ के माध्यम से आयोजित किया गया और स्व सहायता समूह के माध्यम से महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए जागरूक किया गया.महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कार्यक्रम में महिलाओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न तरह की रोजगार सम्बन्धी कार्यों की जानकारी प्रदान की गई कि कैसे महिलाओं के बीच स्वरोजगार को बढ़ावा मिले. साथ ही, यहां सरकारी योजनाओं के बारे जानकारी दी गईज़ जिससे बैंकों से ब्याज लेकर लघु उद्योग लगाकर अपना बिजनेस कर सके, जिसमें पापड़, अगरबत्ती, इमली का जैम आदि चीजों को बना कर महिलाओं में स्वरोजगार का अवसर बढ़े सके और वे आत्मनिर्भर बन सके.



इसे भी पढ़े -  Janjgir Big News : जुआ खेलते 6 पटवारी समेत 8 जुआरी गिरफ्तार, जुआरियों में पटवारी संघ के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष शामिल, पकड़े गए जुआरियों में जांजगीर, कोरबा, बिलासपुर और सक्ती जिले के हैं पटवारी...

जैजैपुर क्षेत्र के अधिकांश महिलाओं का समूह है, जो सरकारी योजनाओं का सदुपयोग कर आत्मनिर्भर बन सकती हैं. महिलाओं ने भी कहा कि यह सराहनीय प्रयास है. महिलाओं को इससे स्वरोजगार से जुड़ने बड़ी मदद मिलेगी.

error: Content is protected !!