जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ पुलिस ने नाबालिग लड़की का अपहरण कर इलाहाबाद में दुष्कर्म करने वाले 19 वर्षीय युवक डमेश्वर वर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.



पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसकी नाबालिग बेटी, 8 जुलाई 2022 को बिना बताए घर से कहीं चली गई थी, जिस पर पुलिस में आईपीसी की धारा 363 के तहत केस दर्ज किया था.
सायबर सेल की मदद से युवक डमेश्वर वर्मा के कब्जे से नाबालिग लड़की को बरामद किया गया है. नाबालिग लड़की ने बताया कि आरोपी डमेश्वर वर्मा के द्वारा अपहरण कर इलाहाबाद ले जाकर दुष्कर्म किया है.
मामले में पामगढ़ पुलिस ने पेंड्री के रहने वाले 19 वर्षीय आरोपी युवक डमेश्वर वर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.






