Sakti Thief : लोहे के सेंटरिंग सामान की चोरी करने वाले 2 नाबालिग लड़के समेत 3 आरोपी गिरफ्तार

सक्ती. सक्ती पुलिस ने लोहे के सेंटरिंग सामान की चोरी करने वाले 2 नाबालिग लड़के समेत 3 आरोपी को छुछुभांठा से गिरफ्तार किया है और 2 नाबालिग लड़के को बाल संप्रेक्षण गृह, वहीं एक आरोपी चौक मराम जोल्हे को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.



दरअसल, सक्ती थाना क्षेत्र के रहने वाले व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके घर के सामने से लोहे के सेंटरिंग सामान को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है, जिसकी कीमत लगभग 30 हजार रुपये है. रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया था और जांच में जुटी हुई थी. जांच के दौरान पता चला कि छुछुभांठा गांव के रहने वाले आरोपी चौकराम जोल्हे ने 2 नाबालिग लड़कों के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Big News : राखड़ के दलदल में फिर से फंस गए, मवेशी, गौसेवकों ने मशक्कत कर निकाला, प्रशासन गम्भीर नहीं

मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा 411, 34 भी जोड़ दी है और आरोपी चौकराम जोल्हे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. साथ ही, आरोपी 2 नाबालिग लड़कों ने बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa RoadBlock FIR : चक्काजाम करने पर पार्षद सुनीता सिंह और दारा मिश्रा समेत अन्य लोगों के खिलाफ हुई FIR, वार्ड में टेपनल से गन्दा पानी आने को लेकर किया था चक्काजाम, अकलतरा-बलौदा मार्ग बंद रहा साढ़े 3 घण्टे, अकलतरा के संजयनगर का मामला

Related posts:

error: Content is protected !!