Sakti News : जनपद सदस्य प्रमोद गबेल के जन्मदिन के अवसर पर मालखरौदा छात्रावास के बच्चों को कम्बल का वितरण किया गया

सक्ती. जनपद पंचायत मालखरौदा के जनपद सदस्य प्रमोद गबेल के जन्मदिन के अवसर पर मालखरौदा स्थित शासकीय अनुसूचित जाति छात्रावास के बच्चों को कम्बल का वितरण किया गया. यहां बच्चों में खुशी देखी गई.



इस दौरान जनपद सदस्य प्रमोद गबेल ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि शिक्षा, विकास की नींव है, इसलिए बच्चों को पढ़ाई पर हमेशा ध्यान केंद्रित रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर करके ही आगे बढ़ा जा सकता है, इसलिए बच्चों को लक्ष्य रखकर पढ़ाई करनी चाहिए.

इसे भी पढ़े -  Sakti Arrest : चोरी के चैनल गाटर खरीदने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार, 4 नग चैनल गाटर आरोपी खरीददार से जब्त, 3 आरोपियों ने 65 हजार 4 सौ 50 रुपये के चैनल गाटर की थी चोरी

इस मौके पर आमनदुला के ग्राम पटेल कवि वर्मा, नंदनी गबेल, किरण प्रमोद गबेल, लालिमा प्रकाश गबेल, संस्था प्रमुख बसंती लकड़ा सहित छात्रावास के स्टॉफ उपस्थित थे.

error: Content is protected !!