सक्ती. डभरा ब्लॉक के छुछुभाठा गांव के शासकीय उचित मूल्य की दुकान में चोरी के मामले में 40 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस अब तक चोरों को नहीं पकड़ पाई है.
दरअसल, लक्ष्मी महिला स्वसहायता समूह की सदस्य संतोषी कुर्रे ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 18-19 नवम्बर की दरमियानी रात शासकीय उचित मूल्य की दुकान में वितरण हेतु रखे 50-50 किलो के 6 कट्टी चावल को कोई अज्ञात चोर, चोरी करके ले गया है. रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी अज्ञात चोर के खिलाफ आईपीसी की धारा 380, 457 के तहत जुर्म दर्ज किया था और पुलिस द्वारा जांच की जा रही थी.
इधर, मामले में 40 दिन बीत जाने के बाद भी चोरों को पुलिस नहीं पकड़ पाई है. पुलिस का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है, अभी तक चोरों का सुराग नहीं मिला है.