JanjgirChampa News : महिलाओं को दिया गया साबुन, सर्फ़, फिनाइल और अगरबत्ती बनाने का प्रशिक्षण, एक दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

जांजगीर-चाम्पा. जिला मुख्यालय से लगे बलौदा ब्लॉक के कुरदा कलस्टर अंतर्गत ग्राम कुदरी के बिहान की महिलाओं को गायत्री परिवार के सदस्य चाम्पा निवासी मोहन लाल साहू ने ग्लिसरीन साबुन समेत डिटेर्जेन्ट पावडर, फिनाइल और अगरबत्ती बनाने का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया।



बिहान के एफएलसीआरपी रेवती यादव ने बताया कि हसदेव नदी के तट पर बसा आदिवासी बाहुल्य गाँव कुदरी के ग्रामीण महिलाओं को बिहान से जोड़कर विभिन्न प्रकार की आयजनक गतिविधियों से जोड़ने का काम किया जा रहा है। इसी परिप्रेक्ष्य में गायत्री परिवार के सदस्य समाजसेवी अधिवक्ता चाम्पा निवासी मोहन लाल साहू ने यहाँ के सभी स्व सहायता समूहों के महिलाओं को ग्लिसरीन साबुन के अलावा डिटेर्जेन्ट पावडर, फिनाइल और अगरबत्ती बनाने का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया।

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa News : कलेक्टर ने पटवारियों के विरुद्ध जांच प्रतिवेदन प्राप्त होने पर विभागीय कार्यवाही के दिए निर्देश

इस बीच वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल बहेराडीह के संचालक और छत्तीसगढ़ ग्रामीण स्व रोजगार प्रशिक्षण संस्थान के मास्टर ट्रेनर व असेसर दीनदयाल यादव और नारी शक्ति महिला ग्राम संगठन बहेराडीह की सचिव पुष्पा यादव ने महिलाओं को गाँव में ही स्व रोजगार स्थापित करने की सलाह दी।

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Action : रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन, 2 दिनों में 25 ट्रैक्टर, 2 हाइवा और 4 JCB पर कार्रवाई, जिला टास्क फोर्स की कार्रवाई से हड़कम्प...

प्रशिक्षण में सरपंच बबली यादव समेत निर्मला, शकुंतला, राधा, राजेश्वरी, प्रतिभा, राधिका, फगनी, ममता, संतोषी, लक्ष्मीन, पूजा, भुवनेश्वरी, नंदनी, परमेश्वरी, पार्वती, छठबाई, कंचन, रतिबाई, फोटोबाई, दुर्गा, आशा, भूरीबाई, सुमित्रा, रामेश्वरी, विशेस्वरी, चंदा, सितोबाई, काँती, कुमारी बाई, और स्वेती आदि प्रमुख रूप से शामिल हुई।

error: Content is protected !!