JanjgirChampa Fraud Arrest : धान खरीदी केंद्र में 4 लाख 5 हजार रुपये का फर्जीवाड़ा का मामला, महिला सहित 2 आरोपी गिरफ्तार, अन्य आरोपी फरार, बलौदा पुलिस की कार्रवाई

जांजगीर-चाम्पा. बलौदा पुलिस ने धान खरीदी केंद्र कोरबी में 4 लाख 5 हजार रुपये का फर्जीवाड़ा करने के मामले में पूजा अग्रवाल और जितेंद्र अग्रवाल को गिरफ्तार किया है. साथ ही, मामले के अन्य आरोपियों की पतासाजी की जा रही है.



दरसअल, सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित, बिलासपुर नोडल कार्यालय जांजगीर के आदेश पर बलौदा शाखा प्रबंधक मुकेश पांडेय ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि पूजा अग्रवाल, जितेन्द्र अग्रवाल और अन्य द्वारा धान खरीदी केंद्र कोरबी में किसानों का फर्जी पंजीयन कर फर्जीवाड़ा कर 4 लाख 5 हजार रुपये को निकालकर गबन कर धोखाधड़ी की है.

इसे भी पढ़े -  जांजगीर बड़ी कार्रवाई : रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन करते 16 वाहन पकड़ाए, 1 JCB और 15 ट्रैक्टर पर हुई कार्रवाई, शिवरीनारायण, बम्हनीडीह और पंतोरा क्षेत्र में हुई कार्रवाई, खनिज अधिनियम के तहत वसूला जाएगा जुर्माना, ड्राइवरों के लाइसेंस भी होंगे निरस्त, परिवहन विभाग को भेजा जाएगा प्रकरण...

मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 409, 468, 471, 120बी, 34 के तहत मामला दर्ज किया था. FIR के बाद आरोपियों पतासाजी की जा रही थी और मामले में 2 आरोपी पूजा अग्रवाल, जितेंद्र अग्रवाल को गिरफ्तार किया है. मामले के अन्य फरार आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है.

इसे भी पढ़े -  CG IPS Transfer : छग के कई जिलों के SP बदले गए,पुलिस विभाग ने आदेश जारी किया, देखिए आदेश... किन्हें, कहां भेजा गया...

error: Content is protected !!