JanjgirChampa Arrest : बलवा के मामले में 9 आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से लोहे का रॉड एवं डंडा जब्त, मुलमुला पुलिस की कार्रवाई

जांजगीर-चाम्पा. मुलमुला थाना क्षेत्र के खपरीटांड़ गांव में गाली-गलौज एवं जान से मारने की धमकी देकर रॉड, डंडे से हमला करने वाले 9 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 148, 294, 506, 323 और ST – SC एक्ट की धारा 3 (1) (द) (ध) 3 (2)(1) के तहत दर्ज किया है.



पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, खपरीटांड गांव के सूरज दिनकर ने बताया कि उसके बड़े पिता के बेटे असीम पाल दिनकर ने फ़ोन करके बताया कि वह सिल्ली गांव काम से गया था और मुकेश निषाद के होटल के पास पहुंचे थे, तभी गांव के सनम कश्यप उर्फ धनेश्वर ने हमारे खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराए हो, कहकर अपने घर परिवार के अन्य सदस्यों को बुलाकर असीम पाल दिनकर को जातिगत गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए रॉड, डंडे से मारपीट की है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Judgement : पुलिस अभिरक्षा से फरार आरोपी को 6 माह के कठोर कारावास एवं अर्थदंड की सजा, प्रथम श्रेणी न्यायालय का फैसला

मामले की गंभीरता को देखते हुए खपरीटांड़ गांव से 9 आरोपी खिलेश्वर कश्यप उर्फ टिहली, धनेश्वर उर्फ सनम कश्यप, पुनीतराम कश्यप, खिलकमल कश्यप, सखाराम कश्यप, मोहितराम कश्यप, सुरितराम कश्यप, मोनू उर्फ धनीराम कश्यप एवं बसंत कश्यप के कब्जे से लोहे का रॉड और डंडा को जब्त कर सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है.

इसे भी पढ़े -  Akaltara News : श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बनाहिल में महिला सशक्तिकरण के अंर्तगत कम्युनिटी सर्विस प्रोजेक्ट का हुआ समापन, मुख्य अतिथि के रूप में एडिशनल एसपी उमेश कश्यप हुए शामिल, सायबर क्राइम से बचाव की दी जानकारी

error: Content is protected !!