जांजगीर-चाम्पा. जिले में 1 मार्च से बोर्ड कक्षाओं की परीक्षा शुरू होगी. शिक्षा विभाग ने बोर्ड परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली है. प्रश्न पत्र थानों से केंद्रों तक केंद्राध्यक्ष ले जाएंगे और सुरक्षा में उत्तरपुस्तिका को थाने में लाया जाएगा.
जिला शिक्षा अधिकारी एचआर सोम ने बताया कि जिले में इस साल 71 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. दसवीं में 16 हजार 668 और बारहवीं में 16 हजार 532 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं. डीईओ ने बताया कि सभी केंद्रों में एक राजपत्रित अधिकारी की ड्यूटी लगाई गई है, वहीं निगरानी के लिए उड़नदस्ता टीम भी गठित की गई है.