JanjgirChampa Rape : नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने वाला 20 वर्षीय आरोपी युवक गिरफ्तार, शिवरीनारायण पुलिस की कार्रवाई, अकलतरा से हुई गिरफ्तारी

जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण पुलिस ने नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने वाले 20 वर्षीय आरोपी युवक गोपाल सिंह को अकलतरा से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.



पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी नाबालिग लड़की को कोई बहला-फुसलाकर कोई अज्ञात व्यक्ति भगा ले गया है. इस पर शिवरीनारायण पुलिस ने आईपीसी की धारा 363 के केस दर्ज किया था.

जांच के दौरान पीड़िता को बरामद किया गया और महिला अधिकारी ने बयान लिया, जिसमें आरोपी गोपाल सिंह के द्वारा दुष्कर्म करने की बात सामने आई.

मामले में शिवरीनारायण पुलिस ने 20 वर्षीय आरोपी युवक गोपाल सिंह वार्ड नंबर 16 उद्यान के पीछे अकलतरा से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.

error: Content is protected !!