JanjgirChampa Arrest : महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा गया, शराब की अवैध बिक्री करने वालों पर लगातार हो रही है कार्रवाई

जांजगीर-चाम्पा. अवैध शराब की बिक्री करने वालो की अब खैर नहीं है. बलौदा पुलिस एक्शन मोड में है और आज भी पुलिस ने महुआ शराब के साथ भैंसतरा गांव से आरोपी बुधराम को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 10 लीटर महुआ शराब को जब्त किया है. कल भी एक आरोपी की गिरफ्तारी 08 लीटर महुआ शराब के साथ हुई थी.



दरअसल, बलौदा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि भैंसतरा गांव के रहने वाले बुधराम, बिक्री के लिए महुआ शराब रखा है और साइकल से परिवहन कर रहा है. सूचना पर पुलिस ने दबिश दी और आरोपी बुधराम के कब्जे से 10 लीटर महुआ शराब को जब्त किया है. मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) के तहत जुर्म दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है और आरोपी बुधराम को न्याययिक हिरासत में भेज दिया है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big Update : 4 माह की बच्ची की हत्या का मामला, SP विजय पांडेय ने गठित की विशेष टीम, बच्ची के शव का पोस्टमार्टम किया गया, शॉर्ट PM रिपोर्ट से होगा खुलासा कि किस तरह की गई थी हत्या, SP ने कहा...

आपको बता दें कि होली पर्व के मद्देनजर शराब की अवैध बिक्री करने वालो के नाक में नकिल कसने की मुहिम पुलिस ने छेड़ दी है और लगातार शराब की अवैध बिक्री करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की जा रही है.

इसे भी पढ़े -  Baloda News : कार ने 6 मवेशी को मारी टक्कर, हादसे में 5 मवेशी की मौके पर हुई मौत, एक मवेशी घायल, बलौदा के बंधवा मंदिर फोरलेन का मामला

error: Content is protected !!