जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ क्षेत्र के गंगाजल गांव के युवक सत्यप्रकाश कश्यप को धारा 376, 506, पॉक्सो एक्ट और एससीएसटी एक्ट के तहत झूठे केस में फंसाने और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर परिजन और ग्रामीण बड़ी संख्या में एसपी ऑफिस पहुंचे और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी से निष्पक्ष जांच कराने को लेकर एडिशनल एसपी अनिल सोनी को ज्ञापन सौंपा है. इस पर एडिशनल एसपी ने मामले में जांच कराने की बात कही है.
परिजन और ग्रामीणों ने शिकायत में बताया है कि नौकरी लगाने के नाम पर ठगी के मामले सत्यप्रकाश कश्यप गवाह है. मामले के आरोपी के द्वारा बयान बदलने के लिए दबाव बनाया जा रहा था. ऐसा नहीं करने पर गम्भीर अपराध में फंसाने की धमकी दी जा रही थी. इसी के तहत युवक सत्यप्रकाश कश्यप को षड्यंत्र रचकर धारा 376, 506, पॉक्सो एक्ट और एससीएसटी एक्ट के तहत झूठे केस में फंसाया गया है.
शिकायत में यह भी कहा गया है कि नवागढ़ थाने के विवेचना अधिकारी के द्वारा इंस्ट्राग्राम की चैटिंग और मोबाइल लोकेशन की जांच किए बगैर ही झूठे कथनों के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई.
युवक सत्यप्रकाश कश्यप के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इधर, आज बड़ी संख्या में परिजन और ग्रामीण आज एसपी ऑफिस पहुंचे और एडिशनल एसपी को वरिष्ठ पुलिस अधिकारी से निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है.