JanjgirChampa Arrest : अवैध महुआ शराब बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार, 30 लीटर जब्त, आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ थाना क्षेत्र के सबरिया डेरा कमरीद से महुआ शराब की अवैध बिक्री करने वाले आरोपी व्यक्ति लालजी के पास से 30 लीटर साथ गिरफ्तार किया है. मामले में आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) के तहत जुर्म दर्ज किया गया है.



मिली जानकारी के अनुसार, मुखबिर से सूचना मिली कि पामगढ़ क्षेत्र के सबरिया डेरा कमरीद में महुआ शराब की अवैध बिक्री की जा रही है. इस पर आबकारी विभाग एवं पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मौके पर दबिश दी और आरोपी व्यक्ति लालजी के पास से 30 लीटर महुआ शराब जब्त किया गया है.

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मालखरौदा का किया गया निरीक्षण, जनपद पंचायत के सभा कक्ष में जीवन दीप समिति की बैठक आयोजित, SDM, CEO, विधायक प्रतिनिधि, जिला पंचायत सदस्य, मालखरौदा जनपद अध्यक्ष सहित अन्य जनप्रतिनिधि रहे मौजूद, सर्वसम्मति से प्रस्ताव हुआ पारित

error: Content is protected !!