JanjgirChampa : घर के पीछे रखे पैरावट में लगी आग, किसान को हुआ नुकसान, पैरावट में रखा था 16 एकड़ की फसल का पैरा

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा क्षेत्र में घर के पीछे रखे पैरावट में आग लग गई. आगजनी से पैरावट पूर्णरूप से जल कर राख हो गई है और किसान को बड़ा नुकसान हुआ है. मौके पर डायल 112 और दमकल की छोटी गाड़ी पहुंची. इसके बाद आग पर काबू पाया गया है, लेकिन पैरावट पूर्णरूप से जल गई है. बताया गया है कि पैरावट में 16 एकड़ फसल का पैरा रखा हुआ था.



इसे भी पढ़े -  Sakti Arrest : बाराद्वार पुलिस ने सबमर्सिबल पंप की चोरी करने वाले 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार, भेजे गए न्यायिक रिमांड पर

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कटघरी गांव के धन्नूलाल यादव के घर के पीछे रखी 16 एकड़ की पैरावट में अचानक आग लग गई. आगजनी के वक्त किसान घर पर नहीं थी. आग लगने की सूचना के बाद मौके पर डायल 112 और दमकल की छोटी गाड़ी मौके पर पहुंची.

इसके बाद आग को बुझाई गई, लेकिन पैरावट पूर्ण रूप से जल चुकी है और किसान को बड़ा नुकसान हुआ है. फिलहाल, मामले में जांच जारी है और आग कैसे लगी है, यह भी पता किया जा रहा है.

इसे भी पढ़े -  Kharod News : विगत 15 वर्षों से किया जा रहा इंदलदेव समिति द्वारा भंडारा का आयोजन

error: Content is protected !!