Sakti News : आंगनबाड़ी केंद्र सही समय पर नहीं खुलने एवं साफ सफाई नहीं होने पर जताई नाराजगी, एसडीएम रजनी भगत ने किया परीक्षा केंद्र एवं स्कूलों का औचक निरीक्षण

सक्ती. कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना के निर्देशानुसार मालखरौदा एसडीएम रजनी भगत ने अपने आकस्मिक भ्रमण के दौरान कई शालाओं का निरीक्षण कर वहां अध्ययन-अध्यापन की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होने प्राथमिक एवं माध्यामिक शाला कटारी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने माध्यमिक शाला कटारी के कक्षा छठवीं, सातवीं, आठवीं की कक्षाओं का मुआयना करने के दौरान विद्यार्थियों की क्लास लेकर उनके शब्द ज्ञान, कौशल लेखन, ज्ञान का स्तर परखने के साथ ही हिन्दी और गणित विषय की कक्षाएं भी ली। साथ ही उन्होंने छात्र छात्राओं को वार्षिक ब्याज की गणना करने का तरीका भी बताया। और शिक्षकों को शाला परिसर की साफ-सफाई तथा बच्चों की पढ़ाई-लिखाई पर विशेष रूप से ध्यान देने के निर्देश दिए। साथ ही बच्चों से मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता के संबंध में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान ABO चंद्रिका आर्मो उपस्थित रहे।



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big Update : इधर शिवनाथ नदी पर रेस्क्यू करते 4 दिन से परेशान होती रही SDRF और DDRF की टीम, ...और दिल्ली पहुंच गया था युवक, फिर वापस आते वक्त बिलासपुर में मिला... डिटेल में पढ़िए...

आंगनबाड़ी केन्द्र पहुंचकर एसडीएम रजनी भगत ने ली बच्चों की जानकारी

एसडीएम रजनी भगत ने शनिवार को विकासखण्ड मालखरौदा अंतर्गत संचालित आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 01एवं केंद्र क्रमांक 02 कटारी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आंगनबाडी केन्द्र में दर्ज बच्चे तथा उपस्थित बच्चों की जानकारी ली। आंगनबाड़ी केंद्र द्वारा बच्चों को दिए जाने वाले पोषण आहार वितरण, औपचारिक शिक्षा, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं के टीकाकरण की जानकारी ली तथा आंगनबाड़ी केंद्र के भण्डार कक्ष के निरीक्षण के साथ ही कुपोषित बच्चों की जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी केंद्र का समय पर नहीं खुलने एवं आंगनबाड़ी केंद्र परिसर साफ सफाई नहीं होने पर नाराजगी जाहिर करते हुऐ उन्होंने कार्यकर्ता को आंगनबाड़ी केंद्र को सही समय पर खोलने तथा साफ सफाई रखने के लिए सख्त निर्देश दिए।

इसे भी पढ़े -  Akaltara News : श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बनाहिल में महिला सशक्तिकरण के अंर्तगत कम्युनिटी सर्विस प्रोजेक्ट का हुआ समापन, मुख्य अतिथि के रूप में एडिशनल एसपी उमेश कश्यप हुए शामिल, सायबर क्राइम से बचाव की दी जानकारी

एसडीएम रजनी भगत ने बोर्ड परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण

एसडीएम रजनी भगत ने जिला में चल रही बोर्ड की परीक्षाओं का शनिवार को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर जाकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सभी केंद्रों पर शांतिपूर्वक परीक्षा मिली उन्होंने स्वामी आत्मानंद स्कूल मालखौरादा, सकर्रा तथा अडभार परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सभी परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्वक परीक्षा चल रही थी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बिना बाधा के सुचारू रूप से नकल रहित परीक्षा करवाएं। उन्होंने कहा कि अगर किसी परीक्षा केंद्र पर बच्चे नकल करते हुए मिले तो बच्चों के साथ ड्यूटी पर कार्यरत शिक्षक पर भी आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़े -  Janjgir Suicide : युवती ने जहर का किया सेवन, अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत, पुलिस कर रही जांच

error: Content is protected !!