Sakti Accident : हसौद में दो बाइक आपस में टकराई, 3 लोग घायल, एक बच्चा बाल-बाल बचा, घायलों का इलाज जारी

सक्ती. हसौद के मंडी चौक के पास दो बाइक के आपस में टकराने से 3 लोग घायल हो गए हैं, जिनका प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया है. बाइक में सवार एक बच्चा बाल-बाल बचा है.



मिली जानकारी के अनुसार, हसौद एवं खैरझिटी निवासी शख्स की बाइक आपस में टक्कर हो गई, जिससे तीन लोग को गंभीर चोट आई है, जिसे प्राथमिक स्वास्थ केंद्र हसौद ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया है. साथ ही, बाइक में सवार बच्चा बाल-बाल बचा है.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Arrest : बरगंवा गांव से 22 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक रिमांड में

हसौद थाना प्रभारी नवीन पटेल ने बताया कि दो बाइक में टक्कर की घटना हुई है, लेकिन अभी तक थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है.

error: Content is protected !!